अलीगंज पुलिस ने शातिर चोरो को सामान के साथ किया गिरफ्तार

टांडा(अम्बेडकरनगर). अलीगंज पुलिस ने शातिर चोरो को सामान के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस ने तीनो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 01.01.2023 को थाना अलीगंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम क्षेत्र देखभाल, शान्ति व्यवस्था हेतु सम्हरिया चौराहा पर मौजूद थी.
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति जो गाड़ी चोरी व इन्जन चोरी का काम करते हैं वो लोग कुछ इन्जन व गाड़ी चोरी करके हाइवे के किनारे सुलेमपुर बाग में मौजूद है। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर थाना अलीगंज पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोर 01- शहनवाज उर्फ सिराज पुत्र जुल्फिकार अहमद निवासी अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़।
02– दानिश पुत्र मो० असलम निवासी भोड़कुण्डा थाना खेतासराय जनपद जोनपुर 03- मो0 साहिल पुत्र मुस्तकीन निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय जनपद जोनपुर को हाईवे के किनारे सलेमपुर बाग से समय करीब 10:40 बजे चोरी किये हुए एक अदद बोलेरो के इन्जन व दो अदद पंप इन्जन, दो बोलेरो, 23 अदद मोबाइल, 18 अदद मास्टर की व 2500 रुपये नकद के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद स्कॉर्पियो को धरौरा के पास हाइवे पर से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है।
हम लोग अपने भौतिक लाभ के लिये जनपद व गैर जनपद के विभिन्न स्थानों से वाहन व रोड के किनारे से मोटर पम्प आदि चुराकर सरायमीर जनपद आजमगढ़ के पप्पू को काटने के लिये दे देते थे जो गाड़ियों को के अलग-अलग पार्ट में बेच देता है और उससे अर्जित धन को आपस में बाँट लेते है. गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा मय फोर्स थाना अलीगंज तथा स्वाट टीम रही ।