Ayodhya
अलीगंज पुलिस ने तमंचे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

टांडा(अम्बेडकरनगर) अलीगंज पुलिस ने तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक डबहवा पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को दीपू पुत्र पूर्णमाली निवासी मेडरी इब्राहिमपुर घूमता हुआ दिखाई दिया पुलिसकर्मियों ने उससे घूमने का कारण पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा मिला है। दी अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया । पुलिस आर्म्स एक्ट में उसका चलान कर दिया ।
वही दूसरी तरफ पुलिस गस्त के दौरान रूस्तमपुर रेलवे क्रासिंग पर एक व्यक्ति लगभग 10 लीटर कच्ची शराब लिए हुए था जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पाई गयी ।मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव मौकेपर पहुंच कर उस अभियुक्त को धर दबोचा जिसकी पहचान कन्हैयालाल पुत्र रामबली निवासी मेडरी थाना इब्राहिमपुर के रूप में हुई।