Ayodhya

अलीगंज और इब्राहिमपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टांडा(अम्बेडकरनगर). अलीगंज और इब्राहिमपुर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक अलीगंज थाने के आरक्षी युसुफ अली मय हमराही आरक्षी अवनीश यादव क्षेत्र में गस्त कर कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पैदल-पैदल बस्ती आजमगढ हाईवे पर कलवारी पुल से सम्हरिया चौराहे की तरफ कच्ची शराब लिये हुए आ रहा है यदि जल्दी की जाय तो पकड़ा जा सकता है.

इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर हाईवे पार्किंग के पास रायपुर नहर की पुलिया के पास छिपकर आने वाला व्यक्ति का इन्तजार करने लगा। कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया कि मुखबिर खास ने इशारा करते हुए कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसके पास कच्ची शराब है और हटबढ़ गया कि हम पुलिस वालों ने आगे बढ़कर आ रहे व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो पीछे मुड़कर तेज कदमों से जाना लगा कि शक होने पर एक बारगी दविश देकर उस व्यक्ति को नहर की पुलिया के पास पकड़ लिया।

पकडे गये व्यक्ति का नाम व पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने नाम शब्बीर शाह पुत्र स्व0 मुस्लिम शाह उम्र 45 वर्ष निवासी अलवा मोहल्ला अलीगंज थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर बताया जिसके दाहिने हाथ में सफेद प्लास्टिक की पिपिया में 10 लीटर तरल पदार्थ बरामद हुआ।

बरामद पिपिया का ढक्कन खोलकर सूघा व हमराही आरक्षी को सुघांया तो कच्ची शराब की तीव्र बू आ रही है। उस व्यक्ति से कच्ची शराब का लाइसेन्स मांग गया तो न दिखा सका और गलती की माफी मांगने लगा। थानाध्यक्ष रामनरेश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. वही इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर केशवपुर के निकट प्रदीप कुमार निवासी हरिनाथपुर थाना इब्राहिमपुर को 10 लीटर तरल पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!