अलवेस्टर तोड़ने के मामले में पीड़ित ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराया केस

-
अलवेस्टर तोड़ने के मामले में पीड़ित ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराया केस
टाण्डा अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने राईस मील पर लगे अलबेस्टर को क्षति ग्रस्त कर दिया। पीड़ित के मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थाना पत्र में बताया गया है कि राधेश्याम पाल पुत्र रघुबर पाल निवासी फरीदपुर सैफन थाना हंसवर का वह स्थाई निवासी है। पीड़ित अपने पैतृक खतौनी गाटा सं0 188 स्थित मौजा टडवा दरब में बीसों साल पूर्व राईस मील बनवाया था जिसमे बड़े-बडे़ जंगले बनवाया था विपक्षी गोविन्द पुत्र जियालाल निवासी टडवा दरब ने राईस मील के ऊपर लगे अलबेस्टर जो 40 फुट लम्बा था उसे कटर मशीन द्वारा काट-काटकर गिरा दिया जिससे उसका काफी नुकसान हो गया। जब पीड़ित ने विपक्षी को अपने अलवेस्टर चादर को तोड़ने से मना किया तो उसने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए अमादा फौजदारी हो गया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।