अलग-अलग मारपीट के मामले में जलालपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों में हुई मारपीट के मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पहली घटना कोतवाली से चन्द कदम दूर घसियारी टोला की है। जहां पीड़ित नंद कुमार गुप्ता तहरीर देते हुए बताया है कि मंगलवार की रात आठ बजे राजू कैफे के सामने अचानक पहुंचे धीरेंद्र अग्रहरी निवासी पैकौली बाजार ने अपने चार अन्य साथियों के साथ पिटाई शुरू कर दी।
जिससे पीठ सर और हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित के आठ हजार रुपए भी छीन लिए गए। मामले में पुलिस ने आरोपित धीरेंद्र व चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना नगर क्षेत्र के फरीदपुर मोहल्ले में घटित हुई। मोहल्ला निवासी जहीर अब्बास ने शिकायत किया है कि मंगलवार को दिन में 2 बजे किराने की दुकान के बकाया को लेकर विपक्षी धर्मेंद्र कुमार,पन्नालाल व अज्ञात लोगों ने गली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट में पीड़ित के मामा जफरूल हसन को भी गंभीर चोटे आई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।