Ayodhya

अराजक तत्वों का अड्डा बना मालीपुर-धौरूआ रोड पर मगहिया मोड़

  • अराजक तत्वों का अड्डा बना मालीपुर-धौरूआ रोड पर मगहिया मोड़
  • स्कूली छात्रों से लेकर राहगीर हो रहे हैं इनके शिकार,लोगों ने की पुलिस से जांच की मांग

मालीपुर, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरूआ रोड पर स्थित मगहिया मोड़ अराजक तत्वों का अड्डा बन गया हैं। इन अराजक तत्वों द्वारा स्कूली छात्रों के साथ हरकत व छिनैती का पेशा हो गया है। ऐसी करतूत से राहगीरों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस को संज्ञान में लेकर जांच की मांग की है।

ज्ञात हो कि मालीपुर चौराहे से धौरूआ को जाने वाली सड़का पर लगभग 2 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मगहिया जो धौरूआ स्टेट की एक शाखा है। इसे वर्तमान में यह चौराहे का रूप बन गया है। यहीं से गुवांवा,जमालपुर होते हुए कबूलपुर फिर यहां से मझुई नदी पार होते हुए अखण्डनगर सुल्तानपुर का मार्ग है। जानकारी के अनुसार इसी मगहिया से जैसे ही गुवांवा,जमालपुर को राहगीर निकलते है ठीक मोड़ पर बबूल वृक्ष की झाड़िया है। यहीं पर अराजक तत्व राहगीरों को निशाना बनाया करते है।

सप्ताह भर पहले पडा़ेसी गांव की रहने वाली एक बालिका को अराजक तत्वों ने पकड़ने का प्रयास किया किन्तु वह चिल्लाते हुए भाग कर जान बचायी। इसके पहले कई घटनाए हो चुकी है। राहगीर बाइक व साइकिल से अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे अराजक तत्वों ने रोक कर मोबाइल व नकदी छीन कर कामयाबी हासिंल कर लिया है।

बीते वृहस्पतिवार को शाम लगभग 7 बजे थे इसी स्थान पर पूरी सड़क को घेरे दो बाइक पर जिनकी संख्या आधा दर्जन बताया जा रही है। शराब के नशे में वहां मौजूद अराजक तत्वों ने एक व्यक्ति को तेज आवाज देते हुए रोकने के लिए हाथ दिये किन्तु वह भयभीत होकर बगल में एक ढेरी की दुकान पर चला गया।

जहां दुकानदार से इन अराजक तत्वों के बारे में चर्चा की गयी तो उसके द्वारा यह पता चला कि सभी इर्द गिर्द के है जो पूरी तरह शराब के नशे में है। यह कहते हुए भुक्तभोगी को मना कर दिया कि जाने दीजिए कहीं फोन मत करिये। फिरहाल अभी तक ऐसी घटनाओं के बारे में मामला पुलिस तक नहींं गया है। फिर भी पुलिस से स्वतः संज्ञान में लेकर जांच कराये जाने की लोगों ने मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!