अरविंद कुमार ने पालिका जलालपुर के ईओ पद पर कार्यभार ग्रहण किया

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद जलालपुर को नए अधिशासी अधिकारी मिल गए हैं। भदोही जनपद निवासी अरविंद कुमार ने अधिशासी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे झांसी जनपद में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नगर पालिका परिषद में बीते कई दिनों से अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था, जिससे प्रशासनिक व कार्यालयीन कार्यों में रुकावटें आ रही थीं। हालांकि इस दौरान टांडा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह को अस्थायी रूप से अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, लेकिन नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत और कई आवश्यक सेवाओं के टेंडर निर्गत न हो पाने के चलते पूर्णकालिक अधिशासी अधिकारी की आवश्यकता लगातार महसूस की जा रही थी। पूर्व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह के लंबी छुट्टी पर चले जाने से कई विकास कार्य ठप पड़ गए थे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने नगर पालिका कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से औपचारिक मुलाकात करते हुए क्षेत्र के लोगों भरोसा दिलाया कि नगर क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। साथ ही साफ-सफाई, जल निकासी तथा मार्ग प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।