Ayodhya

अयोध्या मंदिर में बाल्यकाल भगवान श्री राम विराजमान, चहुंओर खुशियों का माहौल

  • अयोध्या मंदिर में बाल्यकाल भगवान श्री राम विराजमान, चहुंओर खुशियों का माहौल

जलालपुर।अंबेडकरनगर। भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम की बाल्यकाल की अति सुंदर मूर्ति भव्य दिव्य मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तो के आंखो से आंसू निकल आए। कार सेवकों पर गोली चलने के दौरान वहां मौजूद रामभक्त आज प्राण प्रतिष्ठा देख जहां रोने लगे वही खुशी के मारे बोल नहीं पा रहे थे।शाम होते ही जगह जगह भंडारा होने लगा। घरों में दीपक राम ज्योति जलने लगा।रामभक्त पटाखे फोड़ और फुलझड़ी जला झूमने लगे।ऐसा दृश्य देख ऐसा प्रतीत होने लगा कि आज देवी देवता पृथ्वी पर प्रकट हो गए।सुबह से ही रामभक्त नमस्कार प्रणाम आदि त्याग दिनभर जय श्रीराम का प्रयोग करने लगे।शाम को पूरे कस्बा जलालपुर के साथ ही पूरे क्षेत्र में निकली भगवान श्रीराम की झांकी देखने लायक थी। जगह जगह रामभक्त फूलो की वर्षा कर रहे थे तो कही आरती उतारी जा रही थी। प्रभु श्रीराम के गीत पर थिरकते नर नारी ऐसे लग रहे थे मानो आज के ही दिन प्रभु श्रीराम टेंट से नवनिर्मित मंदिर में नही गए है अपितु आज ही प्रभु का जन्म हूवा हो।पूरा क्षेत्र राम मय हो गया।क्या आम क्या खास क्या अधिकारी क्या कर्मचारी सभी प्रभु श्रीराम को भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने की खुशी से दमक रहे थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!