अभियान चलाकर अधिक से अधिक कर्मचारी करायें मतदाता पंजीकरण-डीएम

- अभियान चलाकर अधिक से अधिक कर्मचारी करायें मतदाता पंजीकरण-डीएम
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर,जी.के. जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर, कंपोजिट यूपीएस भरसार अकबरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज जलालपुर तथा प्राथमिक विद्यालय मंगुराडिला जलालपुर में बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ से जानकारी प्राप्त की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर 2023, विशेष अभियान की तिथियां 4,5,25,26 नवंबर 2023, 2 से 3 दिसंबर 2023 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 26 तक निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन, 5 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है।
विशेष अभियान में समस्त बूथों पर बीएलओ द्वारा एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराए। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा पुनरीक्षण अवधि में विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहते हुए फार्म 6, 6ए,7 और 8 प्राप्त करेंगे।
नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेन्ट्स के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोग की अपेक्षा है कि समस्त अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाना है.
जिससे ‘‘कोई मतदाता न छूटे‘‘जेण्डर रेशियो, ऐज कोहार्ट को बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिला मतदाताओं से फार्म-6 भरवाकर जमा कराया जाय। जिससे लिंगानुपात की विषमताओं को दूर किया जा सके।