Ayodhya
अभद्र पोस्ट के मामले में जिपंस प्रतिनिधि पर मुकदमा

-
अभद्र पोस्ट के मामले में जिपंस प्रतिनिधि पर मुकदमा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पोस्ट किए जाने के मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के विरुद्ध 295 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत प्रतिनिधि राघवेंद्र मोहन पुत्र बटोही राम निवासी सेठाकला द्वारा विगत दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया गया था जिससे ब्राह्मण समाज में नाराजगी व्याप्त हो गई और बीते गुरुवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी।
इसी क्रम में सौरभ द्विवेदी के तहरीर पर जलालपुर पुलिस ने इनके खिलाफ 295 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दिया है।