Ayodhya

अफवाहों से बचें शान्ति पूर्ण ढंग से मनायें त्योहार-संत कुमार सिंह

  • अफवाहों से बचें शान्ति पूर्ण ढंग से मनायें त्योहार-संत कुमार सिंह

अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना परिसर में बुधवार को महाशिव रात्रि,रमजान व होली पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान व आंगन्तुकों ने भाग लिया। सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर संतोष सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि,रमजान व होली पर्व आपसी भाई-चारे और सौहार्द के साथ मनाएं। और कहा कि होलिका दहन के संबंध में यदि किसी को कोई समस्या हो तो उसे अवगत कराएं, ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार प्रसार न करें अफवाहों से दूर रहें। वहीं प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचें तथा शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाएं। अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दें। पर्व के साथ साथ चुनाव भी नजदीक आ रहा है। ऐसे में कोई किसे के बहकावे में ना आकर स्वेक्षा से निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। तथा कहा कि शांति कमेटी की बैठक पुलिस व जनता के बीच एक सामंजस होती है जिसका निर्वहन पुलिस और जनता दोनों को मिलजुल कर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी न करें। उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। हर चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान रहेंगे। उन्होंने भाइचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान कटघर मूसा मोहम्मद आलम, बब्लू खान, रामकेश, आफताब हुसैन, अमिताभ यादव, मोहम्मद कलाम, अख्तर अली, सुनील कुमार, प्रवेश सिंह, अरविंद वर्मा, प्रशांत पाठक, मोहम्मद जमील, निलेश यादव, मंशाराम आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!