अपाची चालक एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल

दोस्तपुर( सुल्तानपुर) अपाची चालक का एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल 22वर्षीय युवक को अस्पताल में पहुंचा कर एंबूलेंस गायब, शनिबार की दोपहर को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असरापट्टी निवासी विकास अपनी अपाची गाडी से तेज रफ्तार से कादीपुर की तरफ से दोस्तपुर की तरफ आ रहा था तभी बेथरा के पास सड़क के गड्डे में ऊछाल खा कर बुरी तरह से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने एंबूलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया.
घायल काफी देर तक तड़पता रहा काफी देर बाद डाक्टर ने आकर युवक को पट्टी व दवा कर भगवान भरोसे इस्टेचर पर छोड़ दिया घायल बोल नही पा रहा था युवक काला शर्ट व जींस पहन रखा है युवक को डाक्टर ने रिफर भी कर रखा है पुलिस सूचना पर पहुच कर घायल के मोबाइल से पता किया तो नाम गांव पता चला घायल को परिजन लेकर जिला अस्पताल अंबेडकर नगर ले गए.
शिवबाबा के पास खून से लथपथ मिला शव
अम्बेडकरनगर. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मया मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध धर्म स्थल शिवबाबा के निकट शनिवार प्रातः काल सड़क के किनारे खून से लथपथ मिले अज्ञात युवक की बड़ी मशक्कत के बाद पहचान हो गई है। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते चलेंकि शनिवार सुबह शिवबाबा के पास काली रंग की बाइक एक गड्ढे में क्षतिग्रस्त हालत में मिली थी जबकि थोड़ी दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव अकबरपुर पुलिस ने बरामद किया था।अकबरपुर कोतवाली के एसएसआई हीरालाल यादव सुबह से ही शव की पहचान करने में जुटे हुए थे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सफलता भी मिल गई।