अपहृत नाबालिग बेटी के बरामदगी की लगाई गुहार

-
अपहृत नाबालिग बेटी के बरामदगी की लगाई गुहार
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के विरुद्ध तहरीर देते हुए पीड़ित पिता द्वारा पुत्री की सकुशल वापसी की गुहार लगाई गयी है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि बीते 1 अप्रैल को उसकी 14 वर्षीय पुत्री को गांव के ही निवासी भानु प्रताप की दो बेटियों तथा उनके दामाद द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाया गया है। पीड़ित पिता द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी नाबालिग बेटी का कही पता नहीं चलने से पिता अनिष्ट की आशंका से भयभीत है। पीड़ित पिता द्वारा आरोपी के घर जा कर भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया किन्तु कुछ पता न चला। थक हार पिता द्वारा पुलिस से गुहार लगाई गयी है जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बालिका की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि विपक्षी की दोनों पुत्रियों द्वारा पहले से ही उसकी बेटी को बहलाने का प्रयास किया जा रहा था जिसपर उसने अपनी बेटी को मना भी किया था। वह जलालपुर कस्बे में ई रिक्शा चलाने का कार्य करता है। उसके बाहर रहने के दौरान ही उक्त लोगों द्वारा उसकी पुत्री को बहलाया गया है। पुलिस द्वारा पांच दिन बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गयी है।