अपर जिलाधिकारी ने पान्डे बाबा मेला में उ० प्र० अपराध निरोधक समिति को उद्घाटन एवं सदस्यों को परिचय पत्र दिया

सुल्तानपुर। विजयदशमी बुधवार को पान्डे बाबा मेला में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद के द्वारा उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कैम्प का उद्घाटन किया गया एवं समिति के सदस्यों को परिचय पत्र दिया गया।
कार्यक्रम स्थल के संचालक कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण विनोद अग्रहरि तहसील सहसचिव जयसिंहपुर, प्रदीप तिवारी सचिव थाना मोतिगरपुर, दीपक तिवारी संरक्षक, जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना उपाध्यक्ष मोतिगरपुर,आदि पदाधिकारियों ने ए डी यम बी प्रसाद सुल्तानपुर, यस डी यम तहसील जयसिंहपुर, सी ओ प्रशान्त सिंह जयसिंहपुर,यस ओ थाना प्रभारी राज कुमार बर्मा मोतिगरपुर सभी मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र देकर एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।
अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद के द्वारा अपराध निरोधक समिति सुल्तानपुर के अमर बहादुर सिंह जेल/विजिटर को फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया। अथवा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र दिया गया।
अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद सुल्तानपुर एवं उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक के जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह अपने सभी वॉलिंटियरो के साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य प्रदीप तिवारी, दीपक तिवारी, उमेश गुप्ता, राहुल त्रिपाठी,गोपाल पान्डे, राहुल चौधरी, महेश कशौधन, विजय पाठक, विपिन पान्डे,आदि।
इन सभी लोगों को अपराध निरोधक सुल्तानपुर समिति के जिला सचिव एवं जेल/विजिटर अमर बहादु सिंह अपर जिलाधिकारी बी प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया की सुल्तानपुर में दुर्गा पूजा से मेला शुरू होता है।
समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के अधिकारी एवं सदस्य हमेशा प्रशासन के साथ प्रशासन के सहयोग के लिए उपस्थित रहते है। और पूरे मेले को चाहे वो किसी भी धर्म या समाज का कार्यक्रम हो उसको पूरी जिम्मेदारी से प्रशासन के साथ सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करते है।