Ayodhya

अपने कारनामों से चर्चित रहे पंडित त्रिपाठी की छिनी कुर्सी, भेजे गए जांच प्रकोष्ठ 

 

सुल्तानपुर ।लगातार मनमानी पूर्ण कार्यशैली से चर्चा में रहे पंडित त्रिपाठी की कुर्सी बड़े कप्तान ने छीन ली। उन्हें शिवगढ़ एसओ के पद से हटाकर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइंस में तैनात ज्ञानेश दुबे को नया धानाध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही कई अन्य उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।एसपी कुंवर अनुपम, सिंह ने अलीगंज के चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा को शाहगंज का चौकी प्रभारी बनाया है। उनके स्थान पर कोतवाली नगर से जगदीश सिंह को भेजा है। बीते दिनों कोतवाली नगर कार्यालय में दीवान की लापरवाही से चली गोली से वे घायल हो गए थे। स्वस्थ होने के बाद चौकी मिली। अमित सिंह को प्रतापगंज, प्रदीप कुमार को केएनआइटी, संजय कुमार सिंह को सीताकुंड का चौकी प्रभारी एसपी ने बनाया है। केपी वर्मा को कोतवाली नगर, श्री कृष्ण शुक्ल को अखंडनगर तथा रमाशंकर शर्मा को रिट सेल में तैनाती के आदेश दिए हैं।

ठेकेदार पर मुकदमा व महिला की पिटाई का पकड़ा तूल

पंडित त्रिपाठी को लापरवाह कार्यशैली ने कई बार विभाग की किरकिरी कराई। शिवगढ़ की फूल कुमारी का आरोप था कि 26 मई की रात गांव के ही अयोध्या प्रसाद वर्मा दारोगा अमित सिंह को लेकर घर आए थे। जबरन दरवाजा खुलकर दारोगा व साथ के दो सिपाहियों ने देवर को व उन्हें मारा, जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया। अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश और पीड़िता के बयान के बावजूद सीओ ने गलत रिपोर्ट प्रेषित की। इसको शिकायत पीड़िता ने फिर से एडीजी से की है। इसी थाने के दारोगा अमित कुमार व अन्य दो सिपाहियों पर न्यायालय में वाद लंबित होने के बावजूद विपक्षी के साथ मिलकर घर पर कब्जा करवाने की धमकी देने का मामला सामने आया था। कैथापुर बेलडाड़ी के हरीलाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी। भाइयों के बीच विवाद में सुलह कराने का प्रयास करने वाले ठेकेदार व व्यासपी रवींद्र सिंह पर ही मुकदमा लिख लिया गया था। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इन मामलों की शिकायत शासन स्तर पर व विभागीय उच्चाधिकारियों से हुई तो पंडित त्रिपाठी की कुर्सी छिन गई।

पंडित त्रिपाठी का विवादों से है पुराना नाता

पंडित त्रिपाठी अपने तैनाती के दौरान ऐसी एक भी जगह नहीं बची जहां ये किसी के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं किया हो जैसे जनपद अंबेडकर नगर तैनाती में बेवाना थाना में फर्जी मुकदमा दर्ज किया जिसकी नजीर आलापुर, बाराबंकी व धनपतगंज में तैनाती के दौरान मामले हैं।

मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज करने में माहिर हैं इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी  

आखिर में जितना भी ये मुकदमा दर्ज करता है उन सभी मुकदमे में एफॉर लग जाता है और रही बात इनका विवादों से पुराना नाता तो जनपद अंबेडकर नगर बेवाना में थाना प्रभारी के पद नियुक्त तनाती के दौरान पंडित त्रिपाठी के ऊपर मुकदमा संख्या 182/2022 धारा 506,392,354(ख),452,323 दर्ज है ईंट ही नहीं सूत्रों के अनुसार बाराबंकी में ऐसे ही गंभीर धाराओं में लिप्त है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!