अपनी जमीन पर काम करा रहें व्यक्ति को जमकर की पिटाई, मुकदमा पंजीकृत

टाडा अम्बेडकरनगर अपनी जमीन पर काम करा रहें व्यक्ति को जमकर की पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र मे बताया किप्रार्थी दीपक उपाध्याय पुत्र सतीशचन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम अहिरौली सागर पट्टी (पुरैनिया) थाना हंसवर का स्थायी निवासी है। प्रार्थी अपने मकान के सामने अपनी पुस्तैनी आबादी की जमीन मे दिनांक 23/03/2023 को निर्माण का कार्य कर रहा था दोपहर के 12.30 बजे विपक्षीगण जो कि प्रार्थी के पड़ोसी है। जिनमे सर्वेश उपाध्याय पुत्र सुरेन्द्र उपा0 सुरेन्द्र उपा0 पुत्र चन्द्रभूषण बृजेश उपा0 पुत्र जगदम्बाप्रसाद, अम्बिका उपा पुत्र चन्द्रमणि उपा०- योजना बद्ध तरीके से अचानक आ कर गाली गलौज करते हुए मार-पीट करने लगे । जिससे सर्वेश उपा द्वारा प्रार्थी की बाये हाथ की उंगुली में गम्भीर चोट आयी प्रार्थी दूसरे दिन जिला अस्पताल गया जहाँ डाक्टर द्वारा एक्सरे कराया गया उसमे फैक्चर पाया गया,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,