Ayodhya
अन्नदाताओं की फसल पर अग्निदेव का कहर जारी

-
अन्नदाताओं की फसल पर अग्निदेव का कहर जारी
अम्बेडकरनगर। अन्नदाताओं के लिए अप्रैल माह की शुरुआत काफी खराब रही। विभिन्न स्थानों पर लगातार अग्निदेव का तांडव जारी है। हंसवर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव में स्थित खेतों में भीषण अग्नि से लाखों की तैयार फसल जलकर स्वाहा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थानाक्षेत्र के औझिपुर गाँव के अकबर अली, शमसाद अली, शमसाद, दूध नाथ मौर्य, संतराम कन्नौजिया, रईस तस्लीम, राम अचल, वकील शफी शकील मो नसीम आदि के खेत में भीषण आग लग गई जिसे स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग की मदद से काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई। दूसरी तरफ हंसवर थानाक्षेत्र के ही मूसेपुर गाँव के खेतों में भी भीषण आग लग गई जिसे बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। हंसवर क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव में अग्निदेव के तांडव से अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ गई है।