अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर बालक की मौत मामले में चालक अंकुश के विरुद्ध मुकदमा

-
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर बालक की मौत मामले में चालक अंकुश के विरुद्ध मुकदमा
टाडा ,अम्बेडकरनगर | रोड के किनारे खडे बालक को तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने मारी टक्कर, बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई |मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की शान्ति देवी पत्नी बुद्धसेन गुप्ता निवासी ग्राम बकड़ापुर मजरे लखनपुर थाना-हँसवर का निवासनी है। बीते दिनों मेरे लड़के आरुष गुप्ता उम्र करीब लगभग 8 वर्ष जो गाँव मे ही इण्टर लांकिग रोड के किनारे रामसागर घर के पास खड़ा था ।
बसखारी मार्ग के तरफ से वाहन सं- यूपी.45 एजे- 5623 के चालक अंकुश वर्मा पुत्र वच्चाराम वर्मा निवासी तेजी एंव लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे लड़के को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरा लड़का गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसे लेकर गाव वालो की मदत से मौर्या अस्पताल वसखारी ले जाया गया। जहा पर डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के शव को घर लाया गया है | युक्त के संबंध मे थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है |