अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने वाहन पर सवार 2 को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, घटना की जांच में जुटी मालीपुर पुलिस

मालीपुर, अंबेडकरनगर। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। उसकी चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की खबर का पता चलते ही सैकड़ों की तादात में महिला व पुरुष घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना सुरहुरपुर पंजाब नेशनल बैंक के पास शुक्रवार शाम को घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरहुरपुर से शाहगंज की तरफ एक तेज रफ्तार बोलेरो जा रही थी।जब वह पंजाब नेशनल बैंक से पहले पहुंची तो शराब के नशे में चालक बोलेरो संभाल नहीं पाया और बिलेरो नाली कूदते छप्पर युक्त मकान में घुस गई। छप्पर में बैठी महिला शीला मौर्या बोलेरो की चपेट में आ गई। बोलेरो की टक्कर से छप्पर गिर गया और महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव के पंचनामा का प्रयास कर रही है। अभी ग्रामीण मान नहीं रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस पहुंच चुकी है। स्थानीय निवासियों ने बोलेरो पर बैठे दो लोगों को पकड़कर पुलिस को दे दिया है जबकि चालक मौके से फरार बताया जाता है। थानाध्यक्ष मालीपुर ने बताया कि अभी शव पोस्टमार्टम के भेजने के बाद ही पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनका पता लगाया जाएगा।