Ayodhya

अनियंत्रित पिकप की टक्कर से बाइक में लगी आग,दो की जलकर मौत

  • अनियंत्रित पिकप की टक्कर से बाइक में लगी आग,दो की जलकर मौत

मालीपुर,अंबेडकरनगर। अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया। टक्कर से मोटर साइकिल की टंकी में आग लग गई जिससे चालक जलने लगा। इस दौरान पिकअप चालक फरार हो गया। आग से युवक को जलता देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दिया। गंभीर रूप से घायल और झुलसे दोनों लोगां को नगपुर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना थाना के गुवावा जमालपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर घटित हुई।

रविवार दोपहर बाद सुल्तानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के प्राणनाथपुर गांव निवासी महेंद्रनाथ तिवारी अपने रिश्तेदार युवक के साथ स्थानीय थाना के भिसवा चितौना निवासी चंद्र भूषण के घर आए थे। चंद्र भूषण के घर बेटी की शादी हुई है। वे अपने रिश्तेदार युवक की मोटर साइकिल पर बैठकर भिस्वा चितौना से घर जा रहे थे। जब वे दोनों गुवावा जमालपुर गांव के पास पहुंचे धौरुवा की तरफ से आ रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से मोटर साइकिल में आग लग गई। आग चालक युवक के कपड़े में लग गई वह जलने लगा। पीछे बैठे प्रेमनाथ गड्ढे में गिर गए और बेहोश हो गए। दुर्घटना और युवक के जलने की खबर फैलते ही वहां भीड़ जुट गई। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। दोनो घायलों को जब तक अस्पताल भेजा जाता दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!