अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आकर बकरी चरवाहे बालक की मौत

- अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आकर बकरी चरवाहे बालक की मौत
जलालपुर।अंबेडकरनगर । बकरी चरा रहे बालक को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ऊपर चढ़ा कर फरार हो गया। परिजन गांव वासियों के सहयोग से उसे गंभीरावस्था में सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
घटना मालीपुर थाना के हासिमपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम 4 बजे घटित हुई। हासिमपुर गांव का किशोर अयान पंचायत भवन मुख्य मार्ग के नजदीक सड़क के किनारे बैठकर बकरी चरा रहा था।इसी दौरान जलालपुर कोतवाली के बसिया गांव निवासी शिव पूजन यादव का ट्रैक्टर सुरहूरपुर की तरफ से जा रहा था।
चालक तेज रफ्तार ट्रैक्टर को चला रहा था। अचानक ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार अनियंत्रित हो गई और किशोर के ऊपर चढ़ गई। किशोर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ने से लहूलुहान हो गया और बेसुध होकर गिर पड़ा। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आननफानन में परिजन उसे नगपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जलालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।