Ayodhya

अनियंत्रित टैम्पों की चपेट में आकर दम्पत्ति घायल, पत्नी की मौत

  • अनियंत्रित टैम्पों की चपेट में आकर दम्पत्ति घायल, पत्नी की मौत

टांडा, अम्बेडकरनगर। बाइक से अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल ले जा रहे दम्पत्ति को अनियंत्रित अज्ञात टैम्पो चालक ने टक्कर मार दी। जहां लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अखिलेश मिश्र पुत्र तीर्थराज मिश्र ग्राम जगदीशपुर फतेपुर नगर पंचायत जहागीरगंज ने थाने में दिये गये तहरीर में बताया कि बीते दिनों अपनी मोटर साइकिल से अपनी पत्नी कुसुम मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में मसड़ा बाजार के निकट अज्ञात आनियंत्रित टैम्पू के द्वारा टक्कर देने से प्रार्थी एवं पत्नी सड़क पर गिर गये और पत्नी के सिर में गम्भीर चोट आयी हलात गम्भीर होने पर वहा से जिला अस्पताल ले जाया गया गम्भीर हालत को देखेत हुए डाक्टर ने राजकीय मेडिकल कालेज रिफर कर दिया तथा कुछ समय इलाज के बाद गम्भीर हलात देखकर डाक्टरों ने राम मनोहर लोहिया आयु विज्ञान संस्थान लनखऊ को रिफर कर दिया जहा इलाज के बाद प्रार्थी की पत्नी की मृत्यु हो गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!