Ayodhya

अधिवक्ता संघ टाण्डा में 11 को होगा चुनाव कई ने ठोकी ताल

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) अधिवक्ता संघ टाण्डा में 11 को होगा चुनाव कई ने ठोकी ताल.  बताते चले कि अम्बेडकर नगर की टाण्डा तहसील में अधिवक्ता संघ टाण्डा 11अगस्त को होगा जिसकी घोषणा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र प्रसाद पांडे ने किया उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अजय प्रताप श्रीवास्तव एडवोकेट,इंद्रेश कुमार वर्मा एडवोकेट, सत्यप्रकाश मौर्या एडवोकेट, वही महामंत्री पद के लिए राजेश कुमार सिंह एडवोकेट,सुखलाल एडवोकेट, अर्जुन अम्बेश एडवोकेट,और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर,विद्याराम चौहान एडवोकेट,दिलीप कुमार माझी एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मेराज अहमद ,निर्विरोध हुए कोषाध्यक्ष,पद पर महिंद्र कुमार मिश्रा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार वही सदस्य कार्य करिड़ी पद पर परसुराम यादव एडवोकेट,वही 11 को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेगें.

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!