अधिवक्ता संघ टाण्डा में चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद पर अजय प्रताप श्रीवास्तव ने व महामंत्री पद पर सुखलाल ने मारी बाजी

टाण्डा (अम्बेडकर नगर). अधिवक्ता संघ टाण्डा में आज हुए चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद पर अजय प्रताप श्रीवास्तव ने व महामंत्री पद पर सुखलाल ने मारी बाजी
बताते चले कि अम्बेडकर नगर की टाण्डा तहसील में अधिवक्ता संघ टाण्डा में आज हुए मत गाड़ना में अध्यक्ष पद पर अजय प्रताप श्रीवास्तव 45 वोट पाकर निर्वाचित वही इंद्रेश कुमार वर्मा को 39 मत और सत्य प्रकाश मौर्य को 25 वोट मिले महा मंत्री पद पर 51 वोट पाकर सुखलाल निर्वाचित हुए है वही सुखलाल ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह 50 मिले और अर्जुन कुमार अम्बेश को 8 मत मिले वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विद्यराम चौहान 66 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं.
वही दिलीप माझी को37 वोट मिले कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मेराज अहमद ,निर्विरोध हुए कोषाध्यक्ष,पद पर महिंद्र कुमार मिश्रा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार वही सदस्य कार्य करिड़ी पद पर परसुराम यादव एडवोकेट,उक्त परिणाम की घोषणा एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र प्रसाद पांडे ने दिया। परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को मुबारक बाद देने का शिल शिला जारी रहा इस दौरान अब्दुल माबूद एडवोकेट, अशरफ हुसैन अंसारी,मो0 नदीम एडवोकेट, मो0 जीशान एडवोकेट, मो0 शमशाद एडवोकेट, मनोज यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता जमीर एडवोकेट,मो0 शाहिद एडवोकेट, मो0 नफीस एडवोकेट,आदि मौजूद रहे.