अधिवक्ता संघ टांडा का शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में धूमधाम से आयोजित

टांडा,अंबेडकरनगर।टांडा अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह टांडा तहसील सभागार में धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शेर बहादुर सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि उपजिलाअधिकारी (न्यायिक) सजय कुमार मिश्रा रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मुकीम ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमे शेर बहादुर सिंह को अध्यक्ष, राजेश सिंह को महामंत्री, मोहम्मद शाहिद को उपाध्यक्ष, सुभाष चन्द्र दीक्षित को कोषाध्यक्ष और सुनील कुमार सिंह को पुस्तकालय मंत्री , संयुक्त मंत्री पद पर मोहम्द अकबर तथा कार्य कारिणी सदस्य के लिए वंशराज ,अशरफ जमाल ,परशुराम यादव को शपथ दिलाई गयीl इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा से न्याय व्यवस्था की रीढ़ रहा है। अधिवक्ता न केवल अदालत में पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं, बल्कि समाज में भी कानून के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका है। मुझे विश्वास है कि नई कार्यकारिणी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगी साथ ही पीड़ितो को न्याय दिलाने का काम करेगी ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।