Ayodhya

अधिवक्ता संघ और अधिकारियों में मची रार अदालत का बहिष्कार

जलालपुर।अंबेडकरनगर।जलालपुर अधिवक्ता संघ और न्यायिक अधिकारियों के बीच रार बढ़ने से अदालती कामकाज ठप हो गया। न्यायिक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर अधिवक्ता संघ ने आगामी दिनों तक हड़ताल कर कामकाज से विरत रहने का फैसला लिया है। बार बेंच में वार्ता के बाद ही अदालतों पर काम शुरू होने की संभावना है।बीते बुधवार को अधिवक्ता संघ ने अदालती कामकाज से विरत रहने के लिए सभी अदालतों पर पत्र भेज दिया जिसे दरकिनार कर उपजिला मजिस्ट्रेट आदि ने अदालत पर बैठकर कामकाज शुरू कर दिया।पत्र देने के बाद अदालत पर कामकाज की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में उबाल आ गया।उपजिलाधिकारी और अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के बीच वाद विवाद बढ़ गया। अधिकारी बार बार पत्र देकर अदालत नही चलने देना और जबरिया अवरोध उत्पन्न करने की बात कहते रहे और अधिवक्ता संघ इसे अपना हक बताते रहे। घंटो हुई नोकझोंक में कोई हल नहीं निकला और अधिवक्ता संघ ने आगामी कुछ दिनों तक सभी अदालत के बहिष्कार का फैसला ले लिया। अध्यक्ष शिव धारी यादव ने बताया कि जब तक बार बेंच की बैठक कर अधिकारी अधिवकताओं की समस्यायों का निकाकरण नही करते हैं तब तक गतिरोध जारी रहेगा। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि अधिवक्ता संघ से बातचीत हो रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!