Ayodhya

अधिवक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि

  • अधिवक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति की जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि

जलालपुर अंबेडकरनगर। वादकारियों को त्वरित तथा सुलभ न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं को आगे बढ़कर न्याय प्रक्रिया को सहज व सुगम बनाने हेतु देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पगचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

जलालपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिवक्ता भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता न्यायिक प्रकिया का प्रतिनिधित्व करता है। आम जनता को न्याय दिलाने में इसकी अहम भूमिका होती है।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वादकारी तथा मजिस्ट्रेट के बीच की कड़ी है,अधिवक्ता को यह संकल्प लेना होगा कि वह समय रहते सुलभ तथा शीघ्र न्याय दिलाए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संत प्रसाद पांडेय ने किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह, कृपा शंकर मौर्य, रविंद्र कुमार यादव, योगेंद्र शुक्ला ,राजेश यादव, सुनील सिंह, पंकज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!