अधिकारियों ने सकुशल सम्पन्न कराया अलविदा की नमाज

-
अधिकारियों ने सकुशल सम्पन्न कराया अलविदा की नमाज
जलालपुर,अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत होली के त्योहार के सकुशल निपटने के पश्चात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चल रहे रमजान के महीने में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुस्तैद दिखाई पड़ रहे हैं। ईद की आहट के बीच शुक्रवार को आयोजित की गयी अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर कर व्यवस्था में लगा रहा। जलालपुर तहसील के उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल तथा अंबरीश कुमार, कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक व आरक्षी क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश देते रहे। प्रशासनिक अमले द्वारा कस्बे के उर्दू बाजार, जफराबाद, वाजिदपुर, उस्मापुर, नगपुर, पश्चिम तरफ समेत कई सारी मस्जिदों तक पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में जाकर लोगों से बातचीत करते हुए त्योहारों को सामुदायिक सम्भाव व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। इससे पूर्व कोतवाली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक के दौरान समाज के विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, समाजसेवियों तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ रमजान महीने, अलविदा की नमाज व ईद के त्योहार के मध्य नजर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किये गये थे जिससे अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।