Ayodhya

अदालत के आदेश बाजवूद राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दबंगों ने पीलर व तार को उखाड़ फेंका

 

अम्बेडकरनगर। आबादी और खतौनी से संबंधित जमीनी विवाद में न्यायालय में वाद दायर कर अनुतोषण प्राप्त करने की रिपोर्ट लगाने वाली पुलिस और राजस्व टीम के सह पर दर्जन भर दबंगों ने लगाया गए पिलर और तार को उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर परिवार के साथ मारपीट और लुट की गई। पीड़ित थाने पहुंच पुलिस को तहरीर दिया किंतु पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया। अब पीड़ित परिवार सभी साक्ष्यों को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दुखड़ा सुनाएगा। मामला राजेसुल्तानपुर थाना के कमालपुर पिकार गांव का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव निवासी विकास मणि त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि सोमवार को सुबह 10 बजे विपक्षी रानी तिवारी अपने दबंग साथियों आशुतोष तिवारी और विनोद तिवारी तथा 14-15 अज्ञात गुंडों के साथ मेरी बैनामा शुदा जमीन पर पहुंची और लगाए गए पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया और तार को काटकर फेंक दिया। तत्समय घर पर मौजूद बुजुर्ग पिता और भाभी रोकने पहुंची तो उक्त लोगों ने मारने की नीयत से दौड़ा लिया। जब तक पिता जान बचाने घर में पहुंचते इसके पहले ही उक्त लोगों ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जमीन भूल जाओ नहीं तो पूरे परिवार की हत्या करवा दूंगा। भाभी घर में घुसकर दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के समय बाहर था लौटने के बाद राजेसुल्तानपुर थाना पहुंच थानाध्यक्ष को तहरीर दिया किंतु मुकदमा दर्ज करने के बजाय मुझे ही खरी खोटी सुनाई गई। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि इस मामले को उपजिलाधिकारी आलापुर मौके पर आकर निरीक्षण कर चुके है। क्या उपजिलाधिकारी ने पिलर उखाड़ने आदि का कोई आदेश निर्देश दिया है तो थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है। महिला ने जो किया वह सही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!