Ayodhya

अदालत के आदेश पर तीन पर जानलेवा हमला व बाइक चोरी का केस

  • अदालत के आदेश पर तीन पर जानलेवा हमला व बाइक चोरी का केस

जलालपुर,अंबेडकरनगर। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन अज्ञात के विरुद्ध मोटर साइकिल चोरी और प्राण घातक हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के रुधौली अदाई गांव निवासी बांके लाल शर्मा के साथ बीते वर्ष अगस्त माह में घटित हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित बांकेलाल ने न्यायालय में याचिका दायर किया था। प्राप्त तहरीर के अनुसार 29 अगस्त को मांकेलाल जलालपुर तहसील से शाम को बाइक से घर वापस लौट रहा था। जब वह गांव के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक मोटर साइकिल पर पहुंचे तीन अज्ञात बदमाशों ने बांकेलाल को रोक लिया। और इसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से बांकेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोशी की हालत में थाना लाया जहां पुलिस ने पहले इलाज कराओ की बात कह वापस कर दिया। जब पीड़ित दूसरे दिन तहरीर दिया उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया। अदालत ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया तब कहीं पुलिस ने तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!