Ayodhya

अदालत के आदेश पर इंर्ट भट्टा के मुंशी समेत दो मजदूरों के विरूद्ध मुकदमा

 

अंबेडकरनगर। अदालत के आदेश पर ईंट भट्टा पर काम करने वाले मुंशी और दो मजदूरों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण भीटी थाना के गांव किछुटी का है। सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन एफटीसी में वाद दायर कर गांव निवासिनी पीड़िता लालपत्ति पत्नी राम खेलावन ने बताया कि वह गांव स्थित प्रकाश ईंट प्रोडक्ट पर काम करने वाले मुंशी चंदन पुत्र अज्ञात से ईंट खरीदने के लिए 20 हजार रुपए नगद लगभग चार माह पहले दिया था। मुंशी ईंट गिराने के नाम पर आज गिरा देगा कल गिरा देगा कह कर इधर-उधर बहलाता रहा। बीते 2 अप्रैल 25 को मुंशी चंदन से अपने 20 हजार रुपए की मांग किया किंतु वह देने के बजाय मारपीट गाली गलौज पर उतर आया। मुंशी चंदन मजदूर राजेंद्र पुत्र छेदीलाल और कमलेश पुत्र अज्ञात के साथ मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया। जिससे मेरे शरीर पर कई स्थानों पर चोटे आई। हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। मुंशी चंदन ने कहा कि अब न तो रुपया देंगे और न हीं ईंट देंगे और ज्यादा बोलोगी तथा पुलिस से शिकायत करोगी तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से मार दिया जाएगा। प्रार्थीनी भीटी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। 9 अप्रैल को प्रार्थीनी प्राथमिक सरकारी अस्पताल पहुंची और अपने चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट लेकर पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई किंतु पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। अंत में सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी अदालत में वाद दायर किया गया तब कहीं जाकर भीटी पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!