Ayodhya

अतिक्रमण विरोधी अभियान से जलालपुर कस्बे में मचा हड़कंप, प्रशासन की सख्ती से लोग खुद हटाने लगे अवैध निर्माण

 

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। नगर पालिका परिषद, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। बसखारी रोड स्थित बड़े पुल के पास हाजी नबी अहमद के भवन को सड़क सीमा में बने होने के कारण ढहाया गया। यह कार्रवाई पोकलैंड मशीन की मदद से करीब चार घंटे तक चली।प्रशासनिक टीम दोपहर 12 बजे के बाद मौके पर पहुंची और भवन को खाली कराने की कार्यवाही शुरू की। कार्रवाई के दौरान कोतवाल की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति से निपटा जा सके।उल्लेखनीय है कि उक्त भवन मालिक को पहले ही नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया गया था, लेकिन समय सीमा में कार्रवाई न होने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। इससे पूर्व भी बसखारी रोड पर नदी किनारे स्थित कमलेश वर्मा के निर्माण को प्रशासन पूरी तरह ध्वस्त कर चुका है।पीडब्ल्यूडी द्वारा कस्बे में अब तक कुल 53 लोगों को अतिक्रमण के विरुद्ध नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन की इस सख्ती से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अब खुद ही अपने-अपने अतिक्रमण को हटाने में जुट गए हैं ताकि प्रशासन की कार्रवाई से बचा जा सके।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहरी क्षेत्र की सड़क, नाली या सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!