Ayodhya
अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध ईओं से कार्यवाही की मांग

-
अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध ईओं से कार्यवाही की मांग
टांडा,अम्बेडकरनगर। तलवापार के मोहल्ले के निवासियों ने ईओ डा.आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन देकर सार्वजनिक पटरी और नाली पर कब्जा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। ईओ को दिये गये ज्ञापन में बताया कि मुसहां तलवापार कब्रिस्तान के निकट का अब्दुल जलील अपने निर्माधीन भवन से सटे पटरी और नाली पर दबंगई के बल पर सार्वजनिक रूप से कब्जा कर रहा है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होगी जो गैर कानूनी है मो.शादाब,आसिफ,इरफान,सलीम ,रमजान अली आदि मोहल्ले वासियों ने दबंग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।