अण्डा दुकानदार की मौत प्रकरण में 2 बाइक सवारों पर मुकदमा

-
अण्डा दुकानदार की मौत प्रकरण में 2 बाइक सवारों पर मुकदमा
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल अंडा की दुकान चलाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक और उस पर बैठे दो युवकों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते 19 दिसंबर की रात को सरकारी शराब ठेका पर घटित हुई थी। थाना क्षेत्र के बैरागल गांव निवासी रोहित कुमार सरकारी शराब ठेके के सामने अंडा की दुकान लगाता था।
बीते 19 की रात लगभग 8ः30 बजे वह ठेला पर सामान लादकर घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार और नियंत्रित बाइक से पहुंचे जलालपुर कोतवाली के अरई गांव निवासी चंदन और भस्मा गांव निवासी शैलेंद्र ने ठेला में टक्कर मार दिया। टक्कर से ठेला और उस पर रखा सामान क्षतिग्रस्त होकर इधर-उधर बिखर गया और रोहित बुरी तरह-तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन लखनऊ ले जाने के बजाय जौनपुर के शाहगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां बीते 25 दिसंबर की सुबह उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।