Ayodhya
अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरधरा मऊ गांव निवासी अंकित वर्मा की हुई मौत

टांडा(अम्बेडकरनगर) टांडा के दशरथपुर गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से गिरधरा मऊ गांव निवासी 28 वर्षीय अंकित वर्मा की हुई मौत के मामले में पुलिस ने गैरइरादत हत्या में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि अंकित वर्मा बाइक घर जा रहे थे कि दशरथपुर में एक दिन पूर्व शाम को 4:00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गये .
आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई मृतक के चाचा वीरेंद्र वर्मा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।