Ayodhya

अज्ञात बोलेरों की चपेट में आने से सिपाही की मौत

  • अज्ञात बोलेरों की चपेट में आने से सिपाही की मौत

बेल्थरारोड बलिया (हिंदमोर्चा न्यूज)
उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत बेल्थरारोड नगर के मधुबन ढाला के पास निवासी आरक्षी अवनीश दूबे उर्फ मनीष (27) का अज्ञात बोलेरों की चपेट में आने से उसकी मौत होने की खबर है। घटना जिला कौशांबी के सराय अकील थाना क्षेत्र में तिलहापुर मोड के समीप रविवार की बीती रात करीब 3 बजे की है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृत आरक्षी अवनीश दूबे उर्फ मनीष की तिलहापुर मोड़ पर रात में ड्यूटी लगी थी, वहां पर लगे बैरियर से घटना में शामिल बोलेरों ने बैरियर को तोड़ भाग रहा था उसी बीच उसे गिरफ्त में लेने के दौरान आरक्षी अवनीश दूबे उर्फ मनीष बोलेरो की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गए है। सूचना मिलते ही परिजन कौशांबी के लिए रवाना हो गए। मृतक के बडे भाई जगमोहन दुबे उप निरीक्षक पद पर लखनऊ में तैनात हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!