Ayodhya

अग्नि देवता के कहर से आग लगने का सिलसिला जारी

  • अग्नि देवता के कहर से आग लगने का सिलसिला जारी।

जलालपुर, अंबेडकर नगर। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्नि देवता ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है। आये दिन जगह – जगह आग लगने की घटनाएं हो रही है, जिससे जान – माल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सोमवार को गौरा कमाल गांव में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग से 35 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान कन्हैया लाल, अलका व नंदा देवी ने बताया कि आग के कारण फसल नष्ट होने के कारण हमारी साल भर की मेहनत बरबाद हो गई।

दूसरी घटना बंदीपुर मुंडेहरा के बसहा गांव की है। जहां मुक्तिनाथ मिश्रा के टेंट की दुकान में आग लगने के कारण दुकान में रखा हुआ सामान जल कर खाक हो गया जिसकी कीमत लगभग 80000 के आसपास है।

तीसरी घटना सोनगांव के मलिकपुर में आग लगने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार के पशु आश्रय स्थल में भीषण आग लगने के कारण 2 दो दुधारू गायों की मृत्यु हो गई और उसमें रखा सारा भूसा एवं लकड़ी आदि सामान जल कर खाक हो गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!