Ayodhya

अखबार विक्रेता रामशब्द पर भूत- प्रेत करवाने का आरोप लगाते फावड़ा से हमला

  • अखबार विक्रेता रामशब्द पर भूत- प्रेत करवाने का आरोप लगाते फावड़ा से हमला

जलालपुर, अंबेडकर नगर। भूत प्रेत करवाने के शक में पड़ोसियों द्वारा अखबार विक्रेता पर जानलेवा हमला किया गया। प्रकरण गुआंवा जमालपुर थाना मालीपुर क्षेत्र के निवासी राम शब्द प्रजापति पुत्र रामसहाय का है। 16 अगस्त को पीड़ित राम शब्द प्रजापति ने अपने घर रुद्राभिषेक करवाया था जिसकी वजह से पड़ोसी जानकी देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद ने पीड़ित पर अपने घर में भूत प्रेत करवाने का आरोप लगाते हुए अगले दिन उसके घर जाकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

पीड़ित उस समय अखबार बांटने गया था। वापस लौटने पर जब घटना का पता चला तो उसने पडोसी के घर जाकर गाली गलौज का कारण पूछा जिस पर विपक्षी अजय व विजय पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने उसे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। अपनी मां के ललकारने पर अजय ने फावड़े से पीड़ित के ऊपर वार शुरू कर दिया जिससे सिर फटने हाथ कटने की वजह से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना भयभीत पीड़ित ने जान माल की सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कारवाई की गुहार लगाई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!