अक्षरधाम मंदिर इंद्रलोक कॉलोनी शहजादपुर अकबरपुर में सात दिवसीय प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन

👉राम चैत्र नवमी के शुभ अवसर पर सात दिवसीय प्रवचन का विशेष आयोजन
👉दो अप्रैल से शुरू होगा प्रवचन का कार्यक्रम
👉नौ अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन
अंबेडकरनगर। हिंदू धर्म में राम चैत्र नवमी का त्यौहार जन्म जन्मांतर से पूरे विधि-विधान एवं अनुष्ठान के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है जो हिंदू धर्म के लोगों के आस्था का प्रतीक है।बताते चलें कि राम चैत्र नवमी से ही हिंदू कैलेंडर की मान्यता है जो की नव वर्ष के रूप मनाया जाता है और जिसकी परंपरा सदियों से चली आ रही है.
प्रत्येक वर्ष रामचरित्र नवमी के शुभ अवसर पर पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से पूर्ण आस्था’विश्वास और अंतर्मन से पूरी पवित्रता के साथ नौ दिनों का व्रत रखकर पालन किया जाता है और प्रत्येक दिवस को अलग-अलग तरह से पूजा पाठ एवं अनुष्ठान किए जाते हैं और इसी दौरान प्रवचन एवं विशाल भंडारे का शानदार दौर चलता है।
प्रवचन में श्रद्धालु पहुंचकर भक्तिरस का रसपान करते हैं और अपने अस्तित्व को जानते एवं पहचानते हैं। अपने ईष्ट,देवी और देवताओं के प्रति आस्था का भक्तिभाव का उद्गार अपने अंदर आत्मसात करते हैं। प्रवचन में युग-युगांतर के ईश्वरी कथाओं, युग निर्माण, धर्म रक्षा और अस्तित्व को पहचानने के महत्वपूर्ण बातों को बताया जाता है लोगों का धर्म के प्रति आस्था से लगाव होने का एक शानदार और बेहतर मार्ग प्रशस्त करता है।
अंतिम दिवस के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसे प्रसाद स्वरूप भक्तगण ग्रहण करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय इंद्रलोक कॉलोनी शाहजहांपुर में स्थित अक्षरधाम मंदिर पर सात दिवसीय प्रवचन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आगामी 2 अप्रैल से प्रवचन का शुभारंभ प्रवक्ता ज्ञानेश्वरानंद जी महाराज के मुखारबिंदुओं द्वारा किया जाएगा जो 6 अप्रैल तक निरंतर चलता रहेगा।
प्रवचन का निर्धारित समय शाम 7:00 से रात्रि 10:00 तक रखा गया है।दो तारीख से शुरू होकर छः अप्रैल तक प्रवचन के संपन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन नौ अप्रैल को होना सुनिश्चित हुआ है जहां पर संभ्रांत जनपद के नागरिक श्रद्धालुगण पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।