Ayodhya

अकारण बेटी की पिटाई को लेकर पीड़िता ने लगाई गुहार

  • अकारण बेटी की पिटाई को लेकर पीड़िता ने लगाई गुहार

टांडा,अम्बेडकरनगर। नल पर पानी लेने गयी एक बालिका की दबंगों ने जमकर पिटाई की। बालिका की माता ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सबनन बानो पत्नी मो. अख्तर हुसैन निवासी थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मेरी लड़की सिफा खातून नल पर पानी लेने गयी थी तो वही पर आकर विपक्षी परवीन पुत्री शोएब व रानी पुत्री शोएब, जरीना पत्नी शोएब व शोएब पुत्र स्व. फारूक निवासीगण उपरोक्त ने मेरी लड़की को लाठी डण्डो वा लात घूसो से मारा पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गयी सोर सराबा सुनकर मोहल्ले के काफी लोग आ गये तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। बालिका की माता ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में बालिका की माता की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!