Ayodhya

अकबरपुर रोडवेज से पटेल नगर तक सड़क और होगी चौड़ीकरण, डीएम ने किया निरीक्षण

  • अकबरपुर रोडवेज से पटेल नगर तक सड़क और होगी चौड़ीकरण, डीएम ने किया निरीक्षण
  • इसके अलावा जिला मुख्यालय के अन्य जगहों पर कायाकल्प के लिए चल रहा है निर्माण कार्य

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप तथा विश्व प्रसिद्ध अयोध्या धाम का अभिन्न अंग होने के कारण जनपद में भी पर्यटन औद्योगिक विकास सहित रोजगार के अवसर आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व व सराहनीय प्रयास से जनपद चौमुखी विकास कर रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में बस स्टेशन से पटेल नगर तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में निरीक्षण किया गया। वहां पर उपस्थित अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारियों से सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में वार्ता की गई। इसके उपरांत अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर को इस सड़क के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि बस स्टेशन से पटेल तिराहे तक की सड़क को वर्तमान सड़क से दोनों तरफ 3.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए जाएंगे इसके साथ ही यूटिलिटी डक्ट का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे आने-वाले समय में जनपद वासियों और जनपद के बाहर से आने वाले पर्यटकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जा सके तथा यातायात में आने वाली असुविधा से निजात दिलाया जा सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं न्यायालय परिसर के बीच कराया जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। यहां पर जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय ,विकास भवन जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, तहसील सदर जिला पंचायत आदि महत्वपूर्ण कार्यालय स्थापित होने के कारण अत्यधिक आमजन का आवागमन बना रहता है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से सड़क का चौड़ीकरण ,सौंदर्यीकरण व अन्य कार्य के संबंध में वहां उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवगत कराना है कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सतत प्रयास से फोरलेन का व्यय वित्त समिति द्वारा 29 अक्टूबर को टांडा-रायबरेली मार्ग (एनएच.-128) से पटेल नगर तिराहा तक के परित्यक्त भाग (अकबरपुर शहरी भाग )का किमी. 0.00 से 3.00 किमी. तक फोरलेन योजना अंतर्गत चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण कार्य का अनुमोदन प्राप्त हो गया है अतिशीघ्र कार्य का शासनादेश प्राप्त होने की संभावना है। लोग निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति के प्रत्याशा में निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा रही है जिससे स्वीकृति प्राप्त होते ही अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि टांडा-रायबरेली मार्ग (एनएच-128) पर जनपद स्तर के प्रमुख कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल ,पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, इंजीनियरिंग कॉलेज, हवाई पट्टी, राजकीय विद्यालय, जनपद न्यायालय इत्यादि स्थिति है। टांडा-रायबरेली मार्ग(एन एच 128) के परिव्यक्त भाग (अकबरपुर शहरी भाग, किमी. 0.00 से 3.00 किलोमीटर तक) एक तरफ निर्माणाधीन फोरलेन (बाईपास फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग) एवं दूसरी तरफ जनपद में निर्माणाधीन बाजार बाईपास को जोड़ता है। उक्त मार्ग पर प्रमुख कार्यालय, जिला अस्पताल इत्यादि होने से मार्ग पर अत्यधिक यातायात घनत्व होने से जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग फोरलेन योजना अंतर्गत चौड़ीकरण एवं सौंदरीकरण हो जाने से जाम की समस्या से निदान मिलेगा। फोरलेन के मध्य में डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक पोल (लाइट) लगाई जाएगी एवं फोरलेन के किनारे नाली व अंदर ग्राउंड विद्युत केबल डालने के लिए यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कराया जाएगा तथा किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग का प्राविधान किया गया है। फोरलेन की चौड़ाई 7.50-7.50 मीटर दोनों तरफ तथा बीच में 1.50 मीटर चौड़ा मीडियन बनाया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!