Ayodhya

अकबरपुर-गौहनिया मार्ग चौड़ीकरण में राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बने विद्युत पोल व गड्ढे

 

अम्बेडकरनगर। सड़क चौड़ीकरण के कार्य का रफ्तार हुआ सुस्त राहगीरों के लिए बनी मुसीबत। विगत कई महीनो से अकबरपुर-गौहनिया मार्ग का चौड़ीकरण कार्य जोर-जोर से शुरू हुआ परंतु सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण करने के लिए खुदाई तो कर दिया गया और गिट्टी डालकर काफी दिनों से काम बंद हो गया है। सड़क की हाल खस्ता हाल होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि जिला मुख्यालय से सटे अकबरपुर-गौहनिया मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू तो कराया गया लेकिन बीच में ही कार्य अचानक बंद हो गया है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पर आ जा रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण करने के लिए दोनों तरफ मिट्टी की खुदाई तो कर दी गई लेकिन ज्यादातर जगहों पर जो विद्युत के पोल सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं उनको भी अभी तक हटाने की जहमत विभाग द्वारा नहीं उठाया गया। कुछ जगहों पर अभी तक गिट्टी भी नहीं डाली गई है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने का डर राहगीरों में बना रहता है। अकबरपुर-गौहनिया मार्ग की लंबाई 7 किलोमीटर चौड़ीकरण के लिए विभाग द्वारा कार्य तो शुरू कर दिया गया परंतु बीच में ही महीना भर से कार्य पूर्ण रूप से बंद होने के चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु चौड़ीकरण के चपेट में जो विद्युत के खंभे आ रहे हैं उनको भी अभी तक विभाग द्वारा नहीं हटाया जा रहा है अगर सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया और खंभे नहीं हटाए गए तो आए दिन दुर्घटना को दावत देने में खंभों की अहम भूमिका रहेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!