Ayodhya

अंबेडकरनगर : वारीक्षा के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुआ व‍िवाद, पिकअप से कुचलकर की दो लोगों की हत्‍या

अंबेडकरनगर। बसखारी के मुजाहिदपुर में वारीक्षा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में आक्रोशित युवाओं ने भीड़ पर पिकअप चढ़ाकर लोगों की हत्या कर दी। क्रूरता की इस घटना से गांव में आक्रोश है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

गांव में महेंद्र पुत्र मुरलीधर के यहां वारीक्षा कार्यक्रम चल रहा था। यहां पर पंकज जायसवाल निवासी मुजाहिदपुर पिकअप लेकर खड़ा था। डीजे बजाने को लेकर उपजे विवाद के दौरान महेंद्र तथा पंकज में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते वहां पर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। इसी दौरान पंकज के भाई पवन तथा आकाश वहां पहुंच गए और गांव की विनीता, प्रिंस कुमार, सुनील कुमार के बड़े भाई प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार के साथ अन्य लोग भी विवाद होता देख वहां पहुंचे।

ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होते देख पवन जयसवाल काफी आक्रोशित हो गया और वाहन में बैठकर सभी को कुचलने की धमकी देने लगा। ग्रामीण वाहन को रोकने के लिए सामने खड़े हो गए। गुस्से में आकर उसने तेज गति से वाहन को आगे-पीछे करते हुए महिला विनीता व प्रिंस को कुचल दिया। दोनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी लाया गया, जहां पर हालत गंभीर होता देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने विनीता तथा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी संजय राय ने घटना स्थल पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एहतियात के तौर पर आलापुर, बसखारी, टांडा, हंसवर की पुलिस व क्षेत्राधिकारी को मौके पर बुला लिया गया।

गांव के सुनील कुमार की तहरीर पर पंकज जायसवाल, आकाश जायसवाल तथा पवन जयसवाल के खिलाफ हत्या के साथ अस्पृश्यता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष बसखारी अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वाहन की भी तलाश चल रही है।

भीड़ से बौखलाया पवन, कई राउंड चढ़ाई पिकअप

विवाद के बाद महेंद्र पक्ष से ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने और उसके ऊपर सभी का क्रोध देख पवन बौखला गया। उसने धमकी देते हुए सभी को कुचल देने की बात कही। यही नहीं पिकअप से उसने कई राउंड में लोगों को कुचलने के प्रयास किया। विनीता और प्रिंस बच नहीं सके। दोनों के ऊपर दो बार गाड़ी चढ़ाई गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!