Ayodhya

अंबेडकरनगर जिला बना अवैध लोडिंग ट्रकों का मुफीद अडडा, आरटीओ एवं पुलिस हो रही मालामाल, सरकार को करोङों रूपया हर वर्ष लग रहा राजस्व चूना

अंबेडकरनगर / जहां प्रदेश सरकार संसाधन जुटाने के लिए तत्पर है तो वहीं अंबेडकरनगर जनपद में दर्जनों ऐसे डग्गामार ट्रक अवैध लोडिंग करके मालामाल हो रहे हैं तो दूसरी तरफ हर वर्ष करोङों रुपये की राजस्व हानि सरकार को उठानी पङ रही है और आरटीओ विभाग एवं स्थानीय पुलिस मालामाल हो रही है और सङकें आये दिन टूट रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर में दर्जनों दलाल सक्रिय हो गये हैं और इनके संरक्षण में ट्रकों में चौगुना माल मोरंग, बालू, गिटटी आदि लादकर लाया जाता है और इसके एवज में इन अवैध ट्रकों का संचालन करने के लिए प्रति माह हजारों रुपया की अवैध वसूली होती है जो 24 घंटे निगरानी करते हैं और लोकेशन बताया जाता है कि कौन आरटीओ कहां जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ट्रक मालिक फर्जी रोड पर्मिट एवं अन्य कागजातों पर ट्रकों का संचालन कर रहे हैं मालीपुर, जलालपुर अकबरपुर आदि क्षेत्रों से दर्जनों ट्रक संचालित किये जा रहे हैं।

एक अधिकृत सूत्र ने बताया कि ये सब मोरंग एंव बालू लादकर रात्रि में लाते हैं और जाफरगंज, मालीपुर, सुरहुरपुर चौराहों पर खङी करके रात्रि में मजदूरों से पानी डालकर खुदवाते हैं।

एक ट्रक मालिक मालीपुर का है बताया कि हम लोग आरटीओ मिर्जापुर, वाराणसी, सासाराम बिहार को माहवारी देता हूं। सूत्र बताते हैं कि इसी के आङ में गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थ भी लाया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि विगत जूनमाह में जाफरगंज की एक ट्रक UP-45T 7941 सासाराम में ओवरलोडिंग पकङी भी जा चुकी है और उस पर चार लाख का जुर्माना भी लग चुका है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!