Ayodhya

अंबेडकरनगर की धरती पर कब तक जन्म लेती रहेंगी डॉलर कमाओ के नाम पर फ्रॉड कंपनियां

👉कब तक प्रशासन की शरण में यह ठग जिले की जनता को तमाम नामों से डालर के नाम पर लूटते रहेंगे
👉आखिर इन ठगों का अंबेडकरनगर की धरती पर कब तक रहेगा ठगी का जाल

अंबेडकरनगर। इन दिनों ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में जिले की जनता को ठगने के लिए टप्पे वाज नेटवर्करो ने अपना जाल काफी बड़े पैमाने पर फैला दिया है। इन फ्रॉड कंपनी चलाने वालों की पकड़ भी जिले के प्रशासन में काफी अच्छी है जिससे यह कुछ भी करते हैं तो सिर्फ इनके कारनामों का शोर शराबा कुछ ही समय तक होता है बाकी प्रशासन की मिलीभगत से उस पर पर्दा डाल दिया जाता है।

बताते चलें कि विगत दिनों पहले ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई अंबेडकर नगर की जनता जो पैसा लगाओ डालर कमाओ के चक्कर में पड़ कर अपनी गाढ़ी कमाई तक गवा दिया है। उस फ्रॉड कंपनी के नेटवर्कर जब अपना जाल बिछा रहे थे तो लोगों से बताते थे कि यह विदेश की कंपनी है यह आपको ग्लोबली तरीके से इनकम देती है और वह इनकम डॉलर में मिलता है। और लोगों को जाल में फंसा कर सैकड़ों करोड़ की ठंडी करके यही जिले के नेटवर्कर फरार हो गए।

मामला जब प्रशासन के संज्ञान में आया तो प्रशासन ने कार्यवाही के नाम पर एफ आई आर दर्ज करके मामले को मोटी रकम लेकर के ठंडे बस्ते में डाल दिया। और इन ठगों का हौसला भी बुलंद फिर हो गया। सूत्रों के अनुसार उसी कंपनी के ठग इस समय फिर जिले में न्यू नेट और टाल्विन लाइफ जैसे नामों की कंपनियों को भी जन्म दे दिए हैं। और अभी इस नाम से डॉलर कमाने का जाल फैलाकर पब्लिक को फिर से लूटना शुरू कर दिए हैं।

आज तो यहां तक देते हैं कि ₹2400 लगाओ और 10 किस्तों में आसानी से लाखों कमाओ।

आखिर प्रशासन इन पर कब लगाम लगाएगा कि जो यह जनता को लूटने का काम बंद करेंगे। लेकिन इन नेटवर्करो का हौसला इसलिए बुलंद है क्योंकि इन्हें पता है कि चाहे जितना लूट लो उसी में से कुछ हिस्सा प्रशासन को चढ़ा देने पर सब कुछ समाप्त हो जाता है कुछ होने वाला नहीं है। इसलिए इनके हौसले बुलंद हैं

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!