Ayodhya

अंबेडकरनगर : अग्निशमन विभाग के दीवान की रिश्वतखोरी चरम पर, बढ़ते रेट से परेशान हैं जरूरतमंद

  • नाजायज कमाई से राजधानी में अर्जित उसकी संपत्तियों को लेकर चर्चा जोरों पर

विक्रांत यादव

अंबेडकरनगर |जिला मुख्यालय फैजाबाद रोड पर स्थित अग्निशमन विभाग में इन दिनों रिश्वतखोरी सिर चढ बोल रही है |इसमें विभाग के एक दीवान की भूमिका अहम बताया जा रहा है जिसके द्वारा नाजायज कमाई से राजधानी में करोड़ों की नामी- बेनामी संपत्ति अर्जित करने को लेकर जनमानस में चर्चा जोरों पर है |ज्ञात हो कि इस विभाग द्वारा हॉस्पिटल से लेकर कॉलेज, होटल, सड़कों के किनारे भवन,
पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, पटाखा गोदाम के साथ अन्य के निर्माण व संचालन में संबंधित मालिक को एनओसी लेने का शासन से आदेश निर्गत है |इसके लिए आवेदन के पश्चात विभाग को निरीक्षण और रिपोर्ट लगाने की जिम्मेदारी है बगैर इसके अनुमति संभव नहीं होता है |

जरूरतमंद औपचारिकता पूरी कर जब विभाग में संपर्क बनाते हैं तो वहां तैनात दीवान अधिकारी के नाम पर सौदेबाजी का खेल शुरू कर देता है |कई भुक्तभोगियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दीवान शुरुआत में आज और कल आने की बात करता है फिर उसके द्वारा रिश्वत के लिए जुबान खोली जाती है | इन लोगों में एक ने बताया कि यह दीवान इतना रिश्वतखोर है कि मेरे जानने वालों में एक डॉक्टर ने अस्पताल संचालन में एनओसी के लिए आवेदन किया जिनसे पहले 15 हजार बोला फिर कुछ ही दिनों में यह रकम बढ़कर एक लाख में हो गई |

दीवान बगैर उक्त रकम को पाए किसी भी दशा में विभाग से अनुमति प्रमाण पत्र देने को तैयार नहीं है |इसी तरह अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों से भी मोटी रकम पाने के लिए यह दीवान कोई कोर कसर नहीं छोड़ता | विभाग के ही कर्मचारी दीवान की करतूतों से काफी परेशान हैं, इनमें एक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब से यह दीवान यहां तैनात है उसके द्वारा नाजायज कमाई से राजधानी में कई बेश कीमती जमीनें करोड़ों की खरीदी गई हैं.

यदि उसके द्वारा नौकरी कार्यकाल में विभाग से मिले वेतन और अर्जित नामी- बेनामी संपत्तियों की जांच करा लिया जाए तो दीवान के भ्रष्टाचार का खुलासा होना तय है |उक्त के संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के सीयूजी पर कई बार संपर्क किया गया, कॉल जाती रही किंतु उनके द्वारा रिसीव नहीं किया गया जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका |

(अगले अंक में पढ़िए कौन है दीवान और उसके द्वारा राजधानी में अर्जित संपत्तियों का विवरण)

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!