Ayodhya

अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा इंटरनेशनल स्पेस ओलंपियाड में ऋषभ ने चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा इंटरनेशनल स्पेस ओलंपियाड में ऋषभ ने चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

जलालपुर, अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र चितई पट्टी निवासी होनहार छात्र ऋषभ वर्मा ने नासा से सम्बंधित इंटरनेशनल स्पेस ओलम्पियाड में कामयाबी हासिल कर के अपनी मेहनत व लगन का लोहा मनवाया है। रफीगंज के निजी स्कूल में कक्षा पांच उतीर्ण करने के बाद फार्मासिस्ट पिता राजमणि वर्मा के संग वाराणसी के उदय प्रताप स्कूल में शिक्षारत होनहार ऋषभ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के दूसरे चक्र में कामयाबी हासिल करने के बाद अब अंतिम चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। दूसरे चरण की परीक्षा में पूरे उत्तरप्रदेश से मात्र सात बच्चों को कामयाबी मिली है जिस में ऋषभ का नाम शामिल होने से गांव व परिवार में जश्न का माहौल है । अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा से सम्बंधित इंटरनेशनल स्पेस ओलम्पियाड का मूल उद्देश्य होनहार विद्यार्थियों को स्पेस एजेंसियों से जोड़ना है । दूर संचार विभाग में सेवा निवृत चंद्रबली वर्मा के पौत्र ऋषभ की छोटी सी उम्र में इस कामयाबी पर बधाई देने का सिलसिला जारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!