Ayodhya

होमगार्ड जवान ने परिजनों के साथ पट्टीदार महिला की पिटाई कर तोड़ दिये हाथ

  • होमगार्ड जवान ने परिजनों के साथ पट्टीदार महिला की पिटाई कर तोड़ दिये हाथ
  • मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव का
  • घायल महिला के मेडिकल परीक्षण में लापरवाही जारी
  • पुलिस द्वारा होमगार्ड जवान से सौदेबाजी की चर्चा

(एम.एल. शुक्ल)

अम्बेडकरनगर। थाना मालीपुर क्षेत्र के कबूलपुर गांव में दो गुटों की आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष पर होमगार्ड जवान व उनका परिवार इस तरह हमला किया कि महिला का हाथ पूरी तरह टूट गया और उसे गंभीर चोटे भी आयी है। इसके अलावा परिवार के सदस्य भी घायल है। मामले में पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए आरोपियों को पकड़ा और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है किन्तु उन्हें फिर छोड़ दिया गया जिससे घर पहुंचने पर आरोपी धमकी दे रहे है जिससे पीड़ितों में भय समाया है।

पुलिस की कार्यशैली को लेकर उन पर आरोप लगाये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना 2 अक्टूबर की है। लगभग 3 बजे उक्त गांव में अमर देव मौर्य जो होमगार्ड जवान है जिनकी तैनाती कभी मालीपुर थाने में होना बताया जा रहा है,के द्वारा भाड़े का पिकप वाहन लाया गया था जिससे पट्टीदार अवधेश मौर्य का घर छतिग्रस्त हो गया। इसी को लेकर विवाद बढ़ा देखते ही देखते होमगार्ड जवान व उसके बेटे जितेन्द्र मौर्य,उपेन्द्र मौर्य आदि हमलावर हो गये। इस घटना में भानमती पत्नी अवधेश मौर्य को इस कदर पीटा की उसका हाथ टूटकर लटक गया।

इसके अलावा अन्य परिवार को भी चोटें आयी है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 323,325,504,506,427, व 452 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजवाया और अभियुक्तों को थाने लायी। बताया जाता है कि कुछ ही देर में सभी को छोड़ दिया गया जिससे उनके मनोबल इस कदर बढ़ गये है कि सभी पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

इधर पुलिस की लापरवाही भी जारी है। मेडिकल परीक्षण में अभी तक एक्सरे न होने से समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है,महिला अस्पताल में कराह रही है। इस घटना में एक तरफ जहां पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है वहीं होमगार्ड जवान से सौदेबाजी कर संरक्षण दिये जाने का आरोप भी पुलिस पर चर्चा का विषय बना है।

बोलीं थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय

मामले में थानाध्यक्ष मालीपुर प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल महिला का एक्सरा कराने के लिए सम्बंधित को अस्पताल भेजा गया है अभी हम इस मामले को फिर दिखवा ले रहे है, लापरवाही नहीं होने पायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker