हनुमानगढ़ी मंदिर से भक्तों ने निकाली अक्षत पूजित कलश यात्रा

-
हनुमानगढ़ी मंदिर से भक्तों ने निकाली अक्षत पूजित कलश यात्रा
जलालपुर।अंबेडकरनगर।अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्री रामचंद्र जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नगपुर हनुमानगढ़ी मंदिर से रामपुजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा हजारों रामभक्तो की भीड़ और जय श्रीराम के उदघोष के बीच नसोपुर घाट, हनुमान मंदिर, अहियापुर हनुमान मन्दिर का भ्रमण कर पुनः हनुमानगढ़ी मंदिर आकार समाप्त हुई। तदुप्रांत आरती एवं महा प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने कहां की प्रभु श्री राम 14 वर्षों बाद वनवास काटकर अयोध्या आए थे। इसी के बाद दीपावली मनाने की परंपरा शुरू हुई। किंतु इस बार प्रभु 500 वर्षों बाद 22जनवरी को नवनिर्मित दिव्य और भव्य मंदिर में वापस विराजमान होंगे। इसलिए हम सभी पुनः दीपावली मनाएंगे। अक्षत यात्रा का रामभक्तो ने जगह जगह आरती उतारी और पीले चावल को पूरे घर में न्यौछावर किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुभाष राय, अशोक पांडे, सुभाष चन्द्र सोनी, विशाल विश्वकर्मा, गोविंद कनौजिया, राजेश पांडे, प्रमोद पांडे, गौरव उपाध्याय, शिवम अग्रहरी,हरिओम मौर्य समेत अन्य व्यवस्था में लगे रहे।