Ayodhya

हत्या के इरादे से विवाहिता के बिस्तर में देवर ने लगाई, ग्रामीणों ने बचाई जान

जलालपुर।अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना के ग्राम पंचायत ताहापुर में अपने बच्चे के साथ सो रही महिला के हत्या के उद्देश्य से बिस्तर में देवर ने आग लगा दिया। आग की गर्मी से जगी महिला बच्चे को बिस्तर से खीच कर जान बचाते हुए हल्ला गोहार लगाते हुए बाहर भागी। सूचना पर पहुंची मालीपुर पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाया तब तक तख्त, गद्दा रजाई आदि जल कर ख़ाक हो गये ।घटना बीते गुरुवार रात्रि की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपा पाण्डेय का विवाह अंकित पाण्डेय के बड़े भाई से हुई है।इनके पास एक छोटा बच्चा है। दीपा और ससुरालीजनो के बीच बीते वर्ष से वाद विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। पीड़िता दीपा सैकड़ो बार पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगा चुकी है। इसी बीच बाहर कमाई कर रहा पति गांव आया और अदालत में जाकर संबंध बिच्छेद का मुकदमा दायर कर दिया। मजबूरन दीपा ने अदालत में घरेलू हिंसा का मुकदमा दायर कर दिया।

बीते माह से दीपा बच्चे के साथ मायके थी।तीन दिन पहले वह घर आई तब से वाद विवाद का सिलसिला शुरू हो गया।बीते गुरुवार को देवर और दीपा के बीच कहासुनी हुई थी। देवर अंकित ने देख लेने की धमकी दी थी।रात 9 बजे के करीब गीता की सास घर का दरवाजा आदि बंद कर कही चली गई।रात को जब दीपा अपने बच्चे को लेकर सो रही थी इसी दौरान एक अज्ञात के साथ पहुंचे देवर ने बिस्तर में आग लगा दी।

गुहार लगाते दीपा जब बाहर जान बचाने के लिए भागी देखा उसका देवर एक अज्ञात को बाइक पर बैठाकर भाग रहा है।आग लगने की सूचना पर आसपास के लोगो और पुलिस कर्मियों ने बिस्तर और तख्त निकाल पानी डाल आग बुझाई किंतु डर बस दीपा रात भर जागती रही।पीड़िता द्वारा शुक्रवार सुबह थाना पहुंच पुलिस को तहरीर दी गई है ।इस घटना के बावत जब थानाध्यक्ष मालीपुर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुक़दमां दर्ज करने का आदेश दिया गया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!